
बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी हेडक्वार्टर ने पुलिस मुख्यालय में आज पत्रकार वार्ता में कहा कि बिहार में अब तक जितनी भी घटनाएं हुई है पुलिस ने सभी घटनाओं में कार्रवाई की है।
कई जगहों पर हमारे पुलिस टीम पर अटैक हुआ है उसके खिलाफ भी पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है।
एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने कहा कि यदि कोई अपराधी पुलिस को कट्टा (देसी पिस्तौल) दिखाता है, तो पुलिस को उसे चुनौती देने के बजाय गोली चलाने का अधिकार होगा।
इस मौके पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने कहा कि अगर पुलिस पर कोई अटैक किया तो पुलिस गोली चलाएगी हवाई फायर करेगी अगर लगेगा कि यह जानलेवा है तो उनको भी पुलिस गोली मारेगी । इस बात से किसी भी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को गुरेज नहीं है हम लोगों को संयम बरतना है या हमारे प्रथम प्राथमिकता रही है और रहेगी।
दोनो अधिकारी ने कहा कि होली पर्व के क्रम में पुलिस की प्राथमिकता रहती है कि राज्य में साम्प्रादियक सौहार्द बना रहे तथा कहीं से कोई ऐसी अप्रिय घटना ना हो जिससे साम्प्रादायिक समरसता प्रभावित ना हो। इस वर्ष होली पर्व पर दो भिन्न समुदायों के बीच कुल-11 सामान्य घटनाएं प्रतिवेदित हुई हैं। कहीं कोई विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या नहीं उत्पन्न हुई। कुल-11 कांड अंकित किये गयें। इन घटनाओं में कुल 14 लोग जख्मी हुए हैं। किसी की मृत्यु नहीं हुई। 29 व्यक्तियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। 04 को डिटेन किया गया है।
दोनों अधिकारी ने कहा कि एक ही समुदाय के दो जातियों के बीच दो घटनाएं प्रतिवेदित हुए हैं। जिनमें 26 लोग जख्मी हुए हैं। 03 व्यक्ति को अभी तक हिरासत में लिया गया है। इस दौरान पुलिस पर हमले की कुल-12 घटनाएं प्रतिवेदित हुई है। इन घटनाओं में दुर्भाग्यवश हमारे 02 सअनि शहीद हो गये हैं और 27 पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है। हम इन घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। जिन्होंने भी पुलिस पर हमले किये हैं उनके विरूद्ध कठोर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
- 24 मार्च तक आ सकता है बिहार बोर्ड का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
- Viral Video: पत्नी के लिए फोन खरीदने आया तो प्रेमिका ने पकड़कर धोया, बिहार का वीडियो वायरल
- भीषण आग ने ले ली 3 साल के मासूम की जान, एक झटके में बुझ गया घर का चिराग
- अपराधी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को खुली छूट, अधिकारियों ने गोली चलाने का दिया निर्देश
- CM नीतीश ने CS और DGP को किया तलब, राज्य में बढ़ते अपराध पर की चर्चा, दिया कड़ा निर्देश