
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव में सोमवार की रात भैस चोरी की कोशिश कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने मामले में संलिप्त एक और चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी रसौली इमिलिया टोला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बकवा गांव निवासी मुकेश पाल सोमवार रात अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान उनकी भैंस जोर-जोर से रंभाने लगी। आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले तो देखा कि एक चोर उनकी भैंस को ले जा रहा है और उसकी रस्सी कटी हुई है। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और चोर को मौके पर ही पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान रंजीत तिवारी (पुत्र चंदिका तिवारी, उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी रामाशंकर तिवारी (पुत्र सत्येंद्र तिवारी) का नाम भी उजागर किया, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पीड़ित मुकेश पाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए दोनों युवकों के साथ-साथ शराब तस्करी के एक अन्य मामले में फरार चल रहे पानापुर गांव निवासी अर्जुन नट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।