
गोपालगंज :- बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर बजरंगी चौक के पास शुक्रवार की संध्या एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मिथुन कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका मित्र विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल विकास को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।