छपरा, सारण
सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव को लेकर सुजीत टीम की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सारण शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव में किस प्रकार से जीत का सेहरा प्रोफेसर रंजीत कुमार को पहनाया जाए इस पर गुरुवार को छपरा में चर्चा की गई। जानकारी देते हुए शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने बताया कि भिन्न-भिन्न प्रखंड के शिक्षकों ने एक स्वर में रंजीत बाबू की जीत सुनिश्चित है ऐसी बात कही। सारण के विभिन्न प्रखंडों में बूथ को लेकर चर्चा की गई। बीस प्रखंड से शिक्षकों ने बूथ संबंधित बातों को रखा। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में टेंट की व्यवस्था हो है। जिससे मतदाता को बैठने और आराम करने में कोई दिक्कत ना हो। सभी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख को चुनाव के दिन मुस्तैदी से बूथ पर रहने की सलाह दी गई। इस बार जिस प्रकार से सभी प्रखंडों का रिपोर्ट प्राप्त हो रहा है काफी मतों के अंतर से जीत सुनिश्चित होगी, ऐसा सभी शिक्षकों का कहना था। चारों तरफ प्रोफेसर रंजीत कुमार के नाम की चर्चा जोरों पर है। इस बार के चुनाव में शिक्षकों में गजब की उत्साह देखने को मिल रही है और एकतरफा चुनाव परिणाम होने के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रसाद यादव, विनोद ठाकुर, वरुण तिवारी, गौरीशंकर, पंकज कुमार, विष्णु कुमार, दिनेश कुमार, दिलीप यादव, आशुतोष मिश्रा, ज्योति भूषण सिंह, उत्तम कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा, रूपनारायण, मनोज शर्मा, डॉ रामेद्र प्रसाद, बबलू कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार राम, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार, जयप्रकाश भारती, शंभू कुमार पंडित, मिथिलेश कुमार, रवि तिवारी, संतोष कुमार, अमरिंदर चौरसिया, शकील अहमद, अरशद फिरोज, गुड़िया कुमारी, सुनील कुमार बैठा, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।