सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गेट के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक चालक ने पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मोतीहारी जिले के छितौनी थाना क्षेत्र के खोदानगर गांव निवासी सैयद सोहैल आलम का पुत्र 21 बर्षीय जैद सोहैल बताया जाता है। जबकि बाइक पर सवार अन्य दो घायल युवक उसी गांव के इरफान खान का पुत्र 18 वर्षीय मो आशिफ और मो अमीन का पुत्र 17 वर्षीय शहाबुद्दीन बताया जाता हैं।
बाइक पर सवार होकर तीनो सिवान से मोतिहारी जा रहे थे
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की तीनों तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। स्थानीय युवकों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनो युवक मशरक के तरफ से महम्मदपुर के रास्ते मोतीहारी जा रहे थे। उसी में बाइक चालक युवक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे पिकअप वैन में टककर मर दिया
घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटना की सुचना दी गई है।