
सिवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास जेसीबी और जीप की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोगों को घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत हसनपुरा थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी बताया जाता है।
घटना के बाद स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिसके कारण सिवान सिसवन मुख्य पथ पर आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि सभी लोग जीप में सवार होकर मेहदार मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास जेसीबी और जीप में टक्कर हो गई।