सारण : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में मकान बनाने के बाद रखें गए ईट हटाने को लेकर हुई विवाद में मारपीट कर एक शिक्षक को गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है।
घायल शिक्षक को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी पहचान मदारपुर गांव निवासी 47 वर्षीय नेसार अहमद अंसारी और उनकी पत्नी 41 वर्षीय अजमेरी खातुन के रूप में हुई। घायल निसार अहमद अंसारी प्राथमिक विद्यालय सनकौली में कार्यरत हैं।
इलाज के बाद घायल के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। घायल ने बताया कि मकान बनाने के बाद रखें गए ईट के टुकड़े को हटाने के लिए हुई विवाद में पड़ोसी के द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।