बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट एवं विद्यालय समिति द्वारा छठ व्रतियों के बीच अर्घ्य सामग्री का किया गया वितरण
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में श्रद्धा और उत्साह के साथ बच्चों के द्वारा छठ पूजा आधारित आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में छठ पूजा की महत्ता और इसके पीछे की कहानियों को साझा किया गया। छात्राओं ने छठ पूजा के गीत गाए और पूजा की विधि को पूरा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पानापुर जिला परिषद सदस्य रत्नेस कुमार भास्कर, सभापति राय, घनश्याम कुमार ठाकुर और डॉ अमित कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर रत्नेश भास्कर ने कहा की बच्चों ने छठ पूजा आधारित जीवंत प्रस्तुति की। छठ पूजा हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें अपने पूर्वजों की याद दिलाता है और हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
झांकी समापन के उपरांत रागिनी कुमारी, खुशी कुमारी, गायत्री कुमारी, रितिका कुमारी, चाँदनी कुमारी, शालू कुमारी, सृष्टि कुमारी, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार, शशिकांत कुमार, आदित्य कुमार, अनुराग कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल से सम्मानित किया गया।
मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन को करने के पीछे हमारा उद्देश्य बच्चों को भारतीय लोक संस्कृति, लोक परंपरा और धर्म के प्रति जागरूक करना है।
झांकी समापन के उपरांत मंच से बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट और विद्यालय समिति के द्वारा सैकड़ों छठव्रतियों के बीच कलशुप, नारियल, अनानास, सेव, नारंगी, केला सहित अन्य फल तथा अर्घ्य सामग्री का वितरण किया गया।
ट्रस्ट के सचिव घनश्याम कुमार ठाकुर ने बताया कि यह संस्था निरंतर आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय परिवार को चिह्नित कर राहत सामग्री उपलब्ध कराती आ रही है और करती रहेगी।
इस मौके पर सुभाष प्रसाद, विनोद राय, रवीन्द्र महतो, पवन सिंह, हरेन्द्र प्रसाद, रवि महतो, दीपक कुमार, राकेश कुमार, सुजीत कुमार, रवीन्द्र साह, आलोक कुमार, पिंटू कुमार, अवध राय, रविशंकर गुप्ता, बिनोद कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, शैलेश कुमार, वीना शर्मा, रजनी कुमारी, पिंकी कुमारी, खुशबु कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।