बिहार में शराबबंदी है। बावजूद इसके शराबियों और शराब कारोबारियों के धंधे चल रहे हैं। अब होली पर पुलिस विभाग अलॉट हो गया है। होली को देखते हुए शराबबंदी कानून के तहत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी कारर्वाई होगी। होली को देखते हुए 5 मार्च से शराब बरामदगी के लिए विशेष अभियान के तहत रसूलपुर में भारी मात्रा में शराब की खेप की पटना से आयी सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस अचानक हरकत में आयी और रसूलपुर चैनपुर पथ पर रामचंद्र माकेर्ट के समीप शनिवार को दोपहर एक फुटपाथी सब्जी दुकान पर छापेमारी कर सब्जी की बोरियों में शराब ढूँढने लगी जिसे देख लोगों की भीड़ जूट गयी और स्थानीय लोगों ने पुलिस का उपहास भी उड़ाया और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस का निशाना सटीक है, क्योंकि जिस दुकान पर छापेमारी की गयी उस दुकानदार का भाई तत्काल शराब के मामले में जेल में बंद है। वहीं लोगों का कहना था कि बिहार में शराब का हाल भूत की तरह है जो दिखता कहीं नहीं पर मिलता सब जगह है, लोगों की मानें तो शराब बिक्री वाले हॉट स्पॉट की जानकारी पुलिस को अच्छी तरह है पर पुलिस वहां नहीं पहुँचती और फुटपाथी दुकानों पर छापेमारी करती है। हालाँकि गुप्त सुत्रों की मानें तो रसूलपुर में फलों तथा सब्जियों की आड़ में शराब का आयात बडे पैमानेे पर की जाती है, जिसपर पुलिस की निगाहें आजतक नहीं पड़ी।