सारण पानापुर
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट एवं ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, मोरिया के तरफ से गरीब,असहाय छठ व्रतियों के बीच कलशुप, नारियल, अनानास, सेव, नारंगी, केला सहित अन्य फलो सहित अर्घ्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर ट्रस्ट के सचिव घनश्याम कुमार ठाकुर ने बताया कि यह संस्था निरंतर आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय परिवार को चिह्नित कर राहत सामग्री उपलब्ध कराती आ रही है। कुछ ऐसे परिवार है जो लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा करना चाहते हैं और छठ के प्रति असीम श्रद्धा रखते हैं। परंतु आर्थिक दुर्बलता के कारण पूजा से वंचित रह जाते हैं। वैसे करीब 200 असहाय छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
वही विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने कहा कि यह एक ऐसा अनुष्ठान है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग एक साथ समान रूप से भगवान भास्कर की आराधना करते हैं। संस्था ने सभी लोगों से अपील किया कि आप भी इस प्रकार के शुभ कार्यों में यथासंभव सहयोग करें। ताकि उनके घरों में भी छठ के आस्था एवं श्रद्धा का धारा रहे और उन्हें भी खुशियां मिले।
मौके पर पानापुर जिला परिषद सदस्य रत्नेस कुमार भास्कर, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, भाकपा माले नेता सभापति राय, राजन ठाकुर, नवल किशोर तिवारी, उमापति मिश्र, नर्मदेश्वर तिवारी, रवि महतो, सुजीत कुमार,विवेक कुमार, शैलेश कुमार, पिंटू कुमार, रविशंकर कुमार आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।