सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के डाक-बंगला चौंक अवस्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,प्रभारी चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण और सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी,प्रिती कुमारी, कार्यालय सहायक गीता कुमारी,प्रखंड समन्वयक नेहा कुमारी,बीएचएम कुमुद रंजन, सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष मधुरानी सिन्हा समेत सैकड़ों सेविका मौजूद रहे। मेले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं तथा 0 से 3 वर्ष के बच्चों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी गई।
पोषण मेले में उपस्थित सेविकाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का गोद भराई किया गया। वहीं 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। जिसमें पोषण युक्त सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल पूर्व शिक्षा पाने वाले बच्चों के खाद्य मीनू के बारे में भी स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी गई।
सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। महिला पर्यवेक्षिका अमृता कुमारी ने कहा कि पोषण मेले का उद्देश्य युवा पीढ़ी में स्थानीय संस्कृति व उचित खान पान को बढ़ावा देना है। महिलाओं को स्वयं व अपने परिवार को स्वस्थ्य रखने के लिए उचित खानपान के प्रति जागरूक किया गया।