◆ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आदेश किया जारी
तरैया, सारण।
प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलहरी में फर्जी तरीके से हुए विद्यालय शिक्षा समिति के चुनाव को रद्द कर पुनः चुनाव कराने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया ने जारी किया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तरैया के नाम निर्गत पत्र में कहा गया है कि जांच में प्राथमिक विद्यालय बेलहरी में फर्जी तरीके से विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव कराने की पुष्टि हुई है। इसकी जांच के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तरैया को भेजा गया था। जांच में पाया गया कि प्रोसीडिंग रजिस्टर के अनुसार वार्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में चुनाव की प्रक्रिया की गई है। परंतु प्रोसीडिंग पंजी में अध्यक्ष का हस्ताक्षर ही नहीं हुआ है, जिससे स्पष्ट है कि विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव फर्जी तरीके से किया गया है। ऐसे में उस विद्यालय में पुनः विद्यालय शिक्षा समिति की चुनाव कराई जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तरैया को प्राथमिक विद्यालय बेलहरी में विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव कराकर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करने को कहा गया है। बता दें इस संबंध में विद्यालय के पोषक क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा यह शिकायत दर्ज कराया गया था कि प्राथमिक बेलहरी में विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव फर्जी तरीके से किया गया है। इसकी जांच कर पुनः चुनाव कराने की मांग की गई थी। इस शिकायत के आलोक में तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले की जांच कराई और मामला सही पाए जाने पर फर्जी तरीके से विद्यालय शिक्षा समिति के हुए चुनाव को रद्द कर पुनः चुनाव कराने का निर्देश जारी किया गया है।