
छपरा, सारण
जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा की गई तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेेश दिया गया कि जिन शिक्षकों ने 15 अप्रैल को प्रपत्र प्राप्त नहीं किया है, उन सभी शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित रहेगा व सभी चार्ज पदाधिकारियों को निदेेश दिया गया की प्रतिदिन सर्वे करने तथा प्रविष्टि करने का कार्य समानांतर रूप से किया जाएगा। साथ ही सभी प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि संदर्भित कार्य के पर्यवेक्षण हेतु अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आहूत बैठक में जिला पदाधिकारी ने सख्त एवं स्पष्ट रूप से सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन 10 बजे प्रातः जाति आधारित गणना में किए जा रहे कार्यों की प्रखंड वार समीक्षा की जाएगी।
अपेक्षित प्रगति नहीं करने वाले प्रखंडों से संबंधित लापरवाह पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। डीएम सारण के इस आदेश के बाद कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। सभी प्रखंडों में मंगलवार को प्रपत्र वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। शिक्षक भारी मन ही सही प्रपत्र प्राप्त करने लगे हैं। हालांकि अभी भी कुछ प्रगणक वेट एंड वाच की स्थिति में हैं और संघ के फरमान का इंतजार कर रहे हैं।