बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार आज सुबह विधायक दल की बैठक करेंगे। इसके बाद बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।
इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने आवास पर JDU विधायकों के साथ एक मीटिंग की. इसमें इस्तीफे का ऐलान किया. बैठक के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए तुरंत ही राजभवन की तरफ रवाना हो गए. जहां जाकर उन्होंने राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
Nitish Kumar का आगे का प्लान!
आजतक के मुताबिक अब नीतीश कुमार NDA के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक थोड़ी देर में BJP के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर जाएंगे. जहां पर NDA विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार NDA के नेताओं के साथ राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
इससे पहले खबर आई थी कि BJP ने नीतीश कुमार को समर्थन देने से पहले नया पेंच लगा दिया. इंडिया टुडे से जुड़ीं पॉलोमी साहा की रिपोर्ट के मुताबिक BJP ने समर्थन पत्र देने से पहले नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की.
JDU की मीटिंग में कितने विधायक आए?
नई सरकार के गठन को लेकर सीएम हाउस में नीतीश कुमार की अपनी पार्टी यानी JDU के सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग की. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में जेडीयू के सभी 45 MLA और 16 सांसद CM हाउस में मौजूद रहे.
उधर, BJP नेताओं का भी पटना आफिस में पहुंचना शुरू हो गया है. पूरी घटनाक्रम को लेकर BJP की तरफ से सांसद गिरिराज सिंह का भी बयान सामने आया है. गिरिराज सिंह के मुताबिक भाजपा सभी बिंदुओं पर नजर बनाए हुए है. जब जैसा समय होगा वैसा निर्णय पार्टी लेगी.
कांग्रेस ने बोला हमला
वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
‘आश्चर्य की कोई बात नहीं है. शादी किसी के साथ और अफेयर किसी दूसरे के साथ. नीतीश कुमार का स्वभाव बन चुका है.’
Bihar किसके पास कितनी सीटें?
बिहार में किसी भी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए चाहिए 122 का जादुई आंकड़ा. 243 विधायकों वाली बिहार विधानसभा में BJP के 78 विधायक हैं. जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ के चार विधायक भी उसके साथ हैं. ऐसे में NDA का कुल संख्याबल 82 है.नीतीश कुमार की JDU के 45 विधायक हैं. ऐसे में उनके NDA गठबंधन का हिस्सा बनने पर ये संख्या बल 127 पर जा पहुंचता है. जो कि बहुमत के लिए जरूरी 122 के आंकड़े से 5 ज्यादा है. यानी ज्यादा कुछ जुगाड़ करने की जरूरत नहीं है.
राष्ट्रीय जनता दल की बात करें तो पार्टी के पास विधानसभा में कुल 79 विधायक हैं. जबकि इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों का साथ मिलकर ये संख्या 114 तक पहुंच जाती है.मतलब बहुमत के आंकड़े से 8 दूर. कांग्रेस के पास 19 सीटें और लेफ्ट के हिस्से में 16 सीटें हैं.