◆ एक माह पहले ही हुई थी शादी, बीए की परीक्षा देने बाइक से जा रही थी मुजफ्फरपुर
◆ एसएच-73 मुख्य सड़क पर शाहनेवजपुर गांव के समीप हुई घटना
तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 मुख्य सड़क पर शाहनेवाजपुर गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार महिला की दुपट्टा ट्रक के चक्का में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई है।
मृतिका डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जयप्रकाश राम की 20 वर्षीय पत्नी सोनाली कुमारी बताई गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनाली मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर अपने मायके पिता संतोष राम के घर से बीए का परीक्षा देने के लिए अपने पति जयप्रकाश राम और भाई गोलू कुमार के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज जा रही थी।
इसी दौरान एसएस-73 पर शाहनेवाजपुर गांव के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान महिला का दुपट्टा ट्रक के चक्का में फस गया और वह ट्रक के नीचे आ गई। जिससे उसके पेट पर ट्रक चढ़कर उतर गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी एंबुलेंस से महिला को लेकर रेफरल अस्पताल पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
छपरा ले जाने के के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए छपरा भेज दिया हैं। बताया जाता है कि एक माह पूर्व ही सोनाली की शादी जयप्रकाश राम से हुई थी। जो कि 01 जून को तिलक और 06 जून को बरात था। अभी उसके हाथ की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।