तरैया, सारण।
प्रखंड के न्यू एसएस पब्लिक स्कूल उसरी चांदपुरा को विद्यालय संचालन के लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता देते हुए प्रस्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया है। विद्यालय के निदेशक झुनझुन प्रसाद ने बताया कि 23 अगस्त 2021 को शिक्षा विभाग की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसके आलोक में वर्ग एक से 8 तक वर्ग संचालन की सरकारी मान्यता प्राप्त हुई है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सचिव प्रस्वीकृति समिति के द्वारा विद्यालय को प्रस्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया है। जिससे विद्यालय के शिक्षकों एवं स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी ने विद्यालय प्रबंधन को इसके लिए बधाई दी है।