सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में दो पड़ोसियों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हो गई। बताया जाता हैं की एक पक्ष के घर में लड़की की तिलक समारोह की तैयारिया चल रही थी। उसी दौरान पड़ोसी के द्वारा लाठी-डंडे और हथियार से लैश होकर मारपीट करने लगा।
मारपीट की इस घटना में 8 लोग हुए घायल।
सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज हुआ वही इलाज के दौरान एक घायल को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान चैनपुर गांव निवासी पारस साह का पुत्र 55 वर्षीय सवाली साह, एवं सवाली साह के दो पुत्र एक 30 वर्षीय पुत्र नंद कुमार साह, दूसरा 28 वर्षीय संत कुमार साह, नंद कुमार साह की पत्नी 30 वर्षीय रूबी देवी, पुत्री 10 बर्षीय अंशिका कुमारी, स्व मदन साह की पत्नी 50 वर्षीय सीता कुंवर, सवलिया साह की पत्नी 45 वर्षीय निर्मला देवी, पारस साह के पत्नी 80 वर्षीय पत्नी सवलिया देवी, अमर साह के पुत्री 16 वर्षीय रीता कुमारी बताई जाती है ।
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि पड़ोसी से पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है जिसमें पहले भी मारपीट की घटना हुई थी जिसमें थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं आज लड़की की तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी तभी अचानक लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट कर सभी लोगों को घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।