सारण पानापुर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को जारी इंटर की विज्ञान, कला तथा वाणिज्य संकाय मे कोध भगवानपुर मे संचालित नाज कोचिंग के छात्र-छात्राओ ने भी अच्छे परिणाम लाकर परचम लहराया है।
कोचिंग पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ ने अच्छे अंक लाकर माता पिता तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विज्ञान संकाय मे निर्मला कुमारी 437 नूरतारा 428 निभा कुमारी 421 रानी कुमारी419 काजल कुमारी 389 काजल कुमारी 405 मुस्कान कुमारी 325 रव्या खातुन 321 काजल यादव 375 रूपेश कुमार 350 ओमकुमार 348 कैसर अली 344 सहित दर्जनो छात्र-छात्राओ ने सफलता का परचम लहराया है।
कोध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ वकिल राय, सरपंच प्रतिनिधि तारकेश्वर राय, कोचिंग संचालक नाज सर ने सभी सफल छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की है।