सारण, डेस्क
24 जनवरी, 2022
भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 24 जनवरी को पूर्वाह्न पूर्वोत्तर रेलवे प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय महिला शिशु दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पाल, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, तमाम मुख्य हित निरीक्षक एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय महिला शिशु दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक ज्ञानेश त्रिपाठी ने बालिकाओं का आह्वान किया कि अपनी मेहनत लगन और समर्पण से वह समाज को यह साबित करके दिखाएं कि महिला/बालिका किसी से कम नहीं है। वह नेतृत्व कर सकती है, समाज को दिशा दे सकती है, और जो गलत रूढ़ियाँ व धारणाये हैं, उनको खंडित कर सकतीं हैं।
प्रेक्षागृह में 20 वर्ष या उससे कम आयु वर्ग की बालिकाओं के प्रोत्साहन लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग की बच्चियों के बीच देशभक्ति गीत संगीत प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गीत संगीत वर्ग में नन्हीं बालिका कुमारी पीहू को प्रथम, अदीना फात्मा को द्वितीय और मंजू साहनी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में अदीना फातिमा को प्रथम, गौरी कुमारी को द्वितीय और आराध्या त्रिपाठी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त लहरतारा स्थित मनोरंजन संस्थान पर सेल्फी प्वांट लगाया गया था जिसके माध्यम से मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुत्रियों ने अपने माता-पिता के साथ सेल्फी लेकर सम्बंधित को प्रेषित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने बताया की कर्मचारी कल्याण निधि की ओर से वर्ष 2020- 21 सत्र के लिए 10 बालिकाओं को उच्च तकनीकी शिक्षण हेतु छात्रवृत्ति मद में एक लाख 80 हजार रुपये प्रदान की गई है। वर्ष 2021-22 के लिए 18 बालिकाओं को 3,24000 रुपये छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है।
कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र सिंह, मुख्य हित निरीक्षक एवं सत्य प्रकाश, मुख्य निरीक्षक ने किया ।