सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस एवं एसटीएफ ने मकेर थाना क्षेत्र के बढीचक गांव में छापेमारी कर दस वर्ष पूर्व एक नक्सली की हत्या मामले के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त बढीचक गांव निवासी स्वर्गीय वैद्यनाथ सहनी का पुत्र अनिल सहनी चंद्रमा बताया जाता है।
बतादे कि एक फरवरी 2014 की रात मकेर थाना क्षेत्र के मधवल गांव निवासी नक्सली धर्मेंद्र राम की नक्सलियों की आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अगले दिन उसका शव चौसा गांव स्थित चंवर से बरामद किया था।
इस मामले में मृत नक्सली के पिता लालबहादुर राम ने पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमे अनिल सहनी सहित तीन दर्जन कथित नक्सलियों को आरोपित किया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।