
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मिनी किट योजना के तहत किसानों के बीच लगातार दूसरे दिन भी सरसो / तोरी के बीज का वितरण किया गया।
प्रभारी कृषि पदाधिकारी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को निशुल्क दो किलो बीज का पैकेट दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड को चार सौ पैकेट सरसो बीज का आवंटन प्राप्त हुआ था प्रखंड के 11 पंचायत में कार्यरत किसान सलाहकारों की अनुशंसा पर चिन्हित किसानों को बीज दिया जा रहा है।
रविवार को भी बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी इस मौके पर कृषि समन्वयक सुनील कुमार द्विवेदी , हरिशंकर सिंह , सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार पांडेय , किसान सलाहकार विजय शर्मा , अरुण कश्यप आदि उपस्थित थे।