तरैया, सारण।
प्रखंड के भटगाई दक्षिण टोला में हनुमान मंदिर के परिसर में सोमवार को संगीतमय श्रीराम कथा व हनुमान जयंती यज्ञ प्रारम्भ हो गया। इसके पूर्व सोमवार की सुबह भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र के हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं शामिल हुई। कलश यात्रा भटगाई दक्षिण टोला हनुमान मंदिर प्रांगण से निकली और भटगाई गांव होते हुए परौना उच्च विद्यालय के प्रांगण स्थित पोखरा के पास पहुंची जहां जलभरी किया गया । शोभायात्रा में शामिल लोग, महिलाएं व युवतियां हाथी, घोड़े, बैंड बाजा, रथ आदि के साथ चल रहे थे। जय श्री राम के जय घोष के साथ परौना गांव से होते हुए मँझोपुर के रास्ते कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। यज्ञ प्रारम्भ होने के पूर्व निकले शोभायात्रा से गांव का वातारण भक्ति मय हो गया।
चारो तरफ भगवा झंडा रौनक बढ़ा रहा था। सभी भक्त बहुत ही उत्साहित थे। कलश यात्रा के बाद पूजन पाठ शुरू हुआ। तत्पश्चात दिन में दो बजे से सुप्रसिद्ध कथावाचक मधुकर जी के द्वारा राम कथा शुभारंभ किया गया। राम कथा समापन के बाद शाम छह बजे के बाद रात्रि सात बजे से रासलीला का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। यज्ञ में मेला तथा झूला की व्यवस्था का बच्चे लुत्फ उठा रहे थे। कलश यात्रा व पूजन पाठ कथा में प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर जनप्रतिनिधि व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मौके पर कमेटी के सभी सदस्य, पदाधिकारी, पंच सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, चंदन ओझा, प्रमुख प्रतिनिधि बिकु सिंह, मुखिया अमित कुमार सिंह, ओम प्रकाश राम, जिला पार्षद हरिशंकर सिंह, तरैया पैक्स अध्यक्ष प्रत्युष कुमार उर्फ राहुल सिंह, डॉ दिलीप सिंह, संजीव कुमार चौबे, धर्मेंद्र सिंह, समिति सदस्य प्रतिनिधि बीरेंद्र राम, उमेश सिंह, सुधीर तिवारी, राणा सिंह, राहुल सिंह, कुमार संजीव रंजन, दिलीप सिंह, डॉ रंजय सिंह, शेखर सिंह, अरुण सिंह, अमरनाथ सिंह, सरपंच रवि सिंह, ललन राम, कृष्णा सिंह, अजय सिंह, हरेराम तिवारी, नितेश सिंह, उमर अंसारी, मुख्य यजमान मनोज सिंह, धुपन राय, मुन्ना राय, दिलीप सिंह, हर्ष नारायण सिंह रमन, मुकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सिपाही सिंह, साजन कुमार, रजनीश कपूर, गुड्डू सिंह, मुकेश तिवारी, अनीश कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील सिंह, नीरज तिवारी, मूनटून सिंह, संजय तिवारी समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।