सारण- बड़ी खबर सारण जिले के दरियापुर नवोदय विद्यालय से है जहां नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे एक छात्र की हत्या का मामला प्रकाशन में आ रहा है। बताया जा रहा है कि मृत छात्र की पहचान छपरा के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी कृष्णा राय, पुर्व पार्षद के पुत्र रोहित कुमार उर्फ आशीष के रूप में हुई है। मौके पर सोनपुर डीवाईएसपी, एसडीएम, थानाध्यक्ष सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मृतक रोहित के नवोदय में सभी छात्रों को रोज की तरह सुबह-सुबह नियमित अभ्यास को करवाया जाता है, जब रोहित समय पर अभ्यास के लिए श्रृंखला में नहीं पहुंचा तो विधालय के व्यवस्थापक के द्वारा रोहित के रूम प्रवेश किया तो रोहित को फंदे से लटका देखा। जहां रोहित को देखते ही विधालय के व्यवस्थापकों की होश उड़ गए जहां आनन-फानन में मृतक रोहित को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी मामले को गंभीरता से समझते हुए सोनपुर डीवाईएसपी, एसडीएम पहुंचे जहां आगे के कार्यवाही के लिए मृत छात्र रोहित के शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
देखते-ही-देखते छपरा सदर अस्पताल में परिजनों/परिचितों की भीड़ जुट गई परिजन यह सीधा आरोप नवोदय के विधालय के व्यवस्थापकों पर लगा रहे हैं कि उन्हीं के लापरवाही के कारण यह हत्या हुई है। रोहित रात्रि में विधालय में छात्रों द्वारा आयोजित एक जन्मदिन के उत्सव में सामिल था फिर उसके बाद एक बजे के करीब मृतक रोहित अपने घर पर बात भी किया था लेकिन उसके बाद सुबह दस बजे तक खबर आती है कि रोहित के आत्मदाह कर लिया है। हालांकि व्यवस्थापक इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं वहीं परिजनों द्वारा जब वह नवोदय विद्यालय के छात्र से रोहित को लेकर बात कर रहे थे तो छात्र कुछ भी कहने से बच रहे थे। जिससे यह स्पष्ट होता है कि विधालक के व्यवस्थापक कि भूमिका संदेह के नज़र में है। मृतक रोहित उर्फ आशीष के गले पर निशान देखने को मिला है। हालांकि पुलिस प्रशासन कह रही कि मृतक का सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है की हत्या है या आत्महत्या।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि बच्चे विधालय के चारदिवारी लांघ कर आसपास गांवों के शादी-विवाह के कार्यक्रमों में चोरी-छिपे शामिल होते हैं। और इन बच्चों के संदिग्ध रूप से कार्यक्रमों में शामिल होने से कभी-कभी खाने में कमी हो जाती है। आए दिन बच्चे इधर-उधर घुमते नजर आते हैं।
हालांकि रोहित के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन के द्वारा रोहित का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है