
हाजीपुर। काजीपुर थाना की पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में पुत्र वधु और प्रेमी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
दोनों को थाने पर लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार की गई महिला का प्रेमी पूर्वी चम्पारण जिला निवासी मिलन कुमार बताया गया है। यह जानकारी सदर वन एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने कहा कि पुछताछ के दौरान महिला ने बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर हत्या की है। प्रेमी का महिला के साथ पूर्व से संबंध और सम्पर्क रहा है।
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बीते मंगलवार को काजीपुर थानांतर्गत ग्राम-दौलतपुर चांदी बिटोलिया मठ निवासी महिला का शव घर के पीछे मिला।
जिसके संबंध में मृतक महिला के पति से पूछने पर उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या उनकी ही बहु के द्वारा की गई और शव को घर के पीछे छुपा दिया गया था। इस संदर्भ में काजीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए काजीपुर थाना पुलिस द्वारा बहु को अभिरक्षा में लेकर अनुसंधान प्रारंभ की।
अनुसंधान के क्रम में पाया गया की बहु ने अपने प्रेमी मिलन कुमार के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी। प्रेमी मिलन कुमार से शादी के पूर्व से ही संबंध रहा है और घटना के एक रात पहले से ही वह अपने प्रेमिका के घर पर ही था।
काजीपुर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल दोनों अभियुक्त महिला एवं उसके प्रेमी मिलन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक महिला के पति ने बहु पर दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी
गौरतलब हो कि महिला की हत्या के मामले में पति ने बहु सहित अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थाने में प्राथमिकी के अनुसार बताया गया है कि बीते मंगलवार की सुबह करीब दस बजे गांव में गए थे और थोड़ी देर बाद अपने घर लौटे और अपनी पत्नी की खोजबीन की और अपनी बहु से भी पूछा की मेरी पत्नी कहां है।
बहु द्वारा यह कहा गया कि मम्मी को एक बाइक पर सवार दो लोग आए थे, जिसपर एक महिला भी थी, उन्हें बुलाकर ले गई हैं। काफी देर बाद जब मेरी पत्नी घर में नहीं दिखी तो मैंने चारों तरफ खोजबीन शुरू कर दिया। जिसके बाद मैंने काजीपुर थाना अध्यक्ष को फोन किया।
सूचना पर थाना की पुलिस आई काफी खोजबीन किया, लेकिन मेरी पत्नी का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस के चले जाने के बाद तकरीब साढ़े चार और पांच बजे के बीच मेरी पत्नी का शव घर के पीछे बाउंड्री के अंदर मिला, जो कि खून से लथपथ थी और शरीर में कई जगहों से खून भी निकल रहा था।
मेरे घर के मुख्य दरवाजा से लेकर पीछे तक खून का निशान और शव को घसीटने का भी निसान है। घर के कई विभिन्न जगहों पर खून का निसान पाया गया है। बताया गया है कि जिस वक्त घटना घटी और शव घर में मिला उस वक्त मेरे घर में मेरी बहू के अलावा कोई नहीं था।
जिसके बाद मैंने काजीपुर थानाध्यक्ष को सारी जानकारी दिया। बहु ने ही मेरी पत्नी की हत्या की। मृतक महिला के पति का कहना है कि बहु के मोबाइल नंबर एवं घटना के दौरान अन्य संपर्क नंबर एवं अज्ञात लोगों का सीडीआर निकाल कर जांच पड़ताल कर आगे कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाया जाए।
गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता
मिलन कुमार पिता वकील दास, ग्राम मधु छपरा, थाना-पिपर, जिला-पूर्वी चंपारण।
मृतका की बहु, थाना-काजीपुर, जिला-वैशाली।