
सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के हितिमपुर गांव में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को निशाना बनाते हुए पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, जबकि उनकी नाबालिग पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मृतकों की पहचान गांव के अवध किशोर साह और उनकी पत्नी रीता देवी के रूप में की गई है। दोनों की मौके पर ही गोली और चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। उनकी बेटी अंकुर कुमारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही जामो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पारिवारिक रंजिश या आपसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। गांव में इस हत्याकांड के बाद दहशत और मातम का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।