जांच एजेंसी सीबीआइमें डीएसपी के पद पर कार्यरत मुन्ना कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ अंवेषण के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआइ ने इसी माह मुन्ना सिंह को सीबीआइ में उत्कृष्ट उद्भेदन के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा है।
उन्हें गोल्ड मेडल के साथ एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा। यह सम्मानित पुरस्कार प्रति वर्ष सीबीआइ द्वारा भारत के एक ही अंवेषण अधिकारी को दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में हुए बैंक फ्रॉड केस सहित अन्य जांच में इनके द्वारा बेहतर अनुसंधान किया गया था।
विगत वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था
ज्ञात हो कि सारण जिले के तरैया प्रखंड के नवरत्नपुर गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह व माता चिंतामणि देवी के ज्येष्ठ पुत्र मुन्ना कुमार सिंह गांव मे हीं पले-बढ़े हैं। वे बचपन से ही मेधावी रहे हैं। अमनौर उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास कर जगदम कॉलेज छपरा से स्नातक और आइआइएम, बेंगलुरु से वित्त प्रबंधन किया है तथा साथ में एलएलबी भी किये हैं। गोल्ड मेडल मिलने पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। छोटे भाई पंकज उर्फ रविकांत ने बताया कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी से उनके भाई को गोल्ड मेडल मिलने से सभी गौरवान्वित हैं।