
सारण :- जिले के इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत प्यारेपुर एवं भगवानपुर उत्कर्मीक मध्य विद्यालय और छठ घाटों की साफ सफाई के साथ हीं स्वक्षता अभियान की शुरुआत स्थानीय मुखीया अजय राय ने विद्यालयों में झाड़ू चला कर किया।

आपको बता दें कि मुखिया अजय राय ने पूर्व से ही पंचायत में संचालित विद्यालयों पर एवं शिक्षा के मुद्दों पर विशेष रूप से कार्य करते आ रहे मुखिया ने आज अपने हाथों में झाड़ू कुदाल थाम कर विद्यालयों की साफ सफाई किया और बाच्चो एवं शिक्षकों को स्वक्षता को अपने दैनिक जीवन मे पदस्थापहित करने को लेकर सपथ दिलाया।
वही मुखिया अजय राय ने कहा कि स्वक्षता के प्रति सामाजिक चेतना को जागरूक करने हेतु इस अभियान की सुरुवात पंचायत में किया गया है इस अभियान के प्रथम चरण में विद्यालय एवं छठ घाटो की साफ सफाई दूसरे चरण में सड़कों की साफ सफाई सामिल है।
वही स्वक्षता के मुद्दों पर वार्ड स्तर पर छोटे छोटे गोष्टि का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे इस मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा होगो और इस प्रकार से आने वाले समय मे हर ग्राम स्वक्ष होगा।
अभीयान में मुख्यरूप से उपस्थित डॉ. जनकदेव यादव, रोहित कुमार सिंह, मनीष सिंह, कालिदास, धन्नजय कुमार, पूर्णवासी यादव, अजमत अली, स्वक्षता गृही दीपक कुमार, शिक्षक नवल किशोर बैठा, संभु शर्मा सहित दर्ज़नो लोग शामिल हुए।
