तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए जीपीडीपी प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया गया। जिसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुखिया, पंचायत सचिव सहित सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि जीपीडीपी का मुख्य उद्देश्य है कि पंचायत में क्या विकास हो रहा है। सरकार पंचायत में जो पैसा दे रही है उससे पंचायत का विकास हो रहा है कि नहीं। सड़क के लिए जो पैसा मिला उससे सड़क बन रहा है कि नहीं। नल जल योजना। आंगनबाड़ी केंद्र या किसी भी कार्य के लिए जो रुपया पंचायत को मिला है वह कार्य हो रहा है कि नहीं। ग्राम पंचायतके विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना निर्माण के लिए प्रशिक्षण मिला। प्रशिक्षण में यह भी कहा गया कि पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन करें और ग्राम सभा के माध्यम से जिस कार्य की अनिवार्यता हो सबसे पहले उस योजना का चयन करें। उक्त मौके पर पंचायत सचिव ब्रह्मदेव राय वीरेंद्र राय पृथ्वी नाथ सिंह घनश्याम राय मुखिया विनोद सिंह प्रियंका सिंह सुशील कुमार सिंह मुकेश कुमार यादव प्रेमा देवी जय श्री देवी व अन्य मौजूद थे