छपरा, सारण
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शुक्रवार को माँझी के रामघाट पर पहुँच कर छठ घाट पर नगर पंचायत द्वारा व्रतियों की सुविधा के लिए की जा रही तैयारियों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। उन्होंने घाट पर उत्पन्न धूल को मिटाने के उद्देश्य से नगर पंचायत के कर्मचारियों से लगातार पानी का छिड़काव करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने रामघाट पर खरना के दिन से ही डॉक्टर की टीम को एम्बुलेन्स के साथ उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया।
मौके पर मौजूद छपरा के सदर एसडीओ संजय कुमार राय तथा बीडीओ रंजीत सिंह एवम सीओ धनञ्जय कुमार के साथ मोटर चालित नौका पर सवार होकर छठ घाट की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने माँझी नगर पंचायत कर्मियों द्वारा रामघाट पर व्रतियों की सुविधा के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों की प्रशंसा की। मौके पर नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, जय किशोर सिंह, मुकेश सिंह, रंजन शर्मा तथा रामचन्द्र यादव समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।