तरैया, सारण
अब दिव्यांग जन हमारे बोझ नहीं बनेगें बल्कि अब हमारा सहयोग कर हमारे व देश के सहयोगी रहेंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब दिव्यांगों के लिए विभिन्न सहायक उपकरण देकर सामान्य व्यक्ति की पंक्ति में खड़ा करने का काम किया है।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तरैया प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित दिव्यांग जनों के लिए एडिप योजना अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विभिन्न बेढंगे शब्दों यथा लंगड़ा, लूला, विकलांग, काना जैसे समाज में संबोधित होने वाले इन भाइयों को दिव्यांग जन का नाम देकर सम्मानित करने का भी काम किया है।
सांसद ने मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल की चर्चा करते हुए सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। साथ ही कहा कि इन 9 वर्षों में देश का तेजी से विकास हुआ है तथा दुनिया में भारत विश्वगुरु के पंक्ति में आगे बढ़ा है, साथ ही दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम लोगों के लिए खोले गए जनधन खाते में विभिन्न सरकारी व कल्याणकारी योजनाओं के रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में आ रहे हैं। जिससे उन्हें योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिल रहा है। अब कमीशन खोरी तथा दलाली प्रथा भी समाप्त हो गई है।
सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, बुजुर्गों असहायों की पेंशन राशि बढ़ोतरी, कोरोना महामारी में देशवासियों को फ्री वैक्सीनेशन, कृषि बजट में बढ़ोतरी, रासायनिक उर्वरक खादों में अनुदान समेत अन्य कार्य देशहित में किए हैं। वहीं सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विदेशों में रहने वाले भारतीयों का भी सम्मान बढ़ा है। जब भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में जाते हैं, वहां बसे भारतीयों के साथ बैठकर भोजन करते हैं तथा उन्हें सम्मान देते हैं। वहां की सरकारें भी अब भारतीयों का सम्मान करने लगी हैं।
इस दौरान मौके पर भाजपा के वरीय नेता सह सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, एडीएसएस अनुराधा लक्ष्मी, युवा भाजपा नेता प्रमोद सिंह सिग्रीवाल, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव, भजपा के वरिष्ठ नेता शेखर सिंह, हरिनारायण सिंह अधिवक्ता, धीरज सिंह, अमरनाथ सिंह, मुखिया नन्दकिशोर साह, ओम प्रकाश राम, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, बीडीसी प्रतिनिधि प्रियरंजन सिंह युवराज, टुल्लू सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।