
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में बीती रात आए एक बारात में आपसी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट एवं तोड़फोड़ हुई।
बताया जाता है की घटना में आधे दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जाते हैं।
सभी घायलो को इलाज के लिए पानापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ सभी घायलों का इलाज हुआ वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को चिकित्सकों द्वारा छपरा रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सतजोड़ा पुरब टोला निवासी पप्पु प्रसाद के घर बारात आई थी। इसी दौरान आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी।
मारपीट की इस घटना में सतजोड़ा गांव निवासी राजन कुमार, पप्पु कुमार यादव एवं चंदेश्वर राय, सोनबरसा गांव निवासी पिंटु कुमार यादव एवं मड़वा बसहियां गांव निवासी विक्रमा महतो, लक्ष्मण महतो, रेणू कुमारी, सुंदरी देवी, पंकज कुमार, टुनटुन महतो, रंजीत प्रसाद सहित कई अन्य लोग घायल हो गए।
सभी घायलो को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक डा. विनोद कुमार द्वारा इलाज किया गया। वही गंभीर रूप से घायल चंदेश्वर राय एवं पिंटु कुमार को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया इस मामले को लेकर दोनो पक्षो द्वारा स्थानीय थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।