
सारण डेस्क:- जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन प्रक्रिया को लेकर कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई स्वयं निगरानी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस बार नामांकन के लिए कुल 45 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनमें से लगभग 25 हजार छात्रों का चयन प्रथम मेधा सूची में किया गया है।

नामांकन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए कुलपति के निर्देश पर अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. राणा विक्रम सिंह ने सभी अंगीभूत और सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य-प्रभारी प्राचार्यों को पत्र भेजकर सख्त निर्देश दिया है कि कॉलेजों में छात्र सहायता केंद्र अनिवार्य रूप से सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित किए जाएं। इन सहायता केंद्रों पर नामांकन से जुड़ी हर समस्या का मौके पर ही समाधान करने का निर्देश दिया गया है।


प्रभारी पदाधिकारी छात्रों के दस्तावेजों की जांच करने के बाद ही उन्हें शुल्क जमा करने की अनुमति देंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश है कि विश्वविद्यालय द्वारा तय शुल्क के अलावा किसी भी तरह की अतिरिक्त राशि नहीं ली जाए। कुलपति ने साफ कहा है कि छात्रों से अनावश्यक राशि लेना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण और शुचिता बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने सभी कॉलेजों को निर्देशित किया है कि नामांकन की प्रक्रिया को छात्र हित में पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न