
प्रखंड और अंचल कार्यालयों में कार्यालय में मचा हड़कंप
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत पंचायती राज विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कनीय अभियंता राजा करीम को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरफ्तारी पृथ्वीपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में की गई, जहां अभियंता घूस की रकम ले रहा था।
निगरानी विभाग के डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि अभियंता राजा करीम चकिया पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की भुगतान प्रक्रिया में 10 लाख रुपये की राशि के लिए 5% कमीशन की मांग कर रहा था।
सांभवी ट्रेडर्स के संवेदक संतोष कुमार से उसने यह राशि मांगी थी। संतोष कुमार ने इसकी शिकायत 18 सितंबर को निगरानी विभाग में की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने 22 सितंबर को जांच पूरी कर जाल बिछाया और 24 सितंबर को कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियंता बेगूसराय जिले का निवासी बताया गया है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम उसे पानापुर थाने लेकर पहुंची और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
इसके बाद निगरानी विभाग ने तरैया प्रखंड के शाहनवाजपुर स्थित अभियंता के किराए के मकान पर भी छापेमारी की। हालांकि, छापेमारी के दौरान क्या बरामद हुआ, इस पर अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है।
कनीय अभियंता की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड और अंचल कार्यालयों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई न सिर्फ पंचायती राज विभाग बल्कि पूरे प्रखंड प्रशासन के लिए एक चेतावनी मानी जा रही है। निगरानी विभाग की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है, और अन्य संदिग्ध अधिकारियों पर भी नजर रखी जा रही है।