सारण: प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी का चुनाव रिकार्ड मतदान से शांतिपूर्ण तरीके से हो गया। जिले में कुल 20 प्रखंडों में 20 बूथ बनाए गये थे। जहां पर 5451 मतदाता थे। जिसमें करीब 99 फीसद ने अपना दम दिखाया। इस चुनाव में 99 का भी दम देखने को मिल रहा है। बहरहाल देखना यह है कि किसमें कितना दम है यह सात अप्रैल को मतगणना के दिन दिखेगा। अंतिम जारी आंकड़ा के अनुसार जिले के लहलादपुर,बनियापुर,एकमा,नगरा,इसुआपुर,मढ़ौरा में पुरुष महिलाओं की तुलना में अधिक वोट डालें है। इन प्रखंडों में 100 फीसदी पुरुषों ने मत डाला है। वहीं लहलादपुर और जलालापुर में महिला जनप्रतिनिधियों ने भी 100 फीसदी का दम दिखाया है। जिले के एकमात्र प्रखंड लहलादपुर है जहां पर 100 फीसदी महिला व पुरुष जनप्रतिनिधियों ने वोट का दम दिखाया है। इसके अलावें जलालपुर में 99.59 प्रतिशत तो तरैया में 99.07 प्रतिशत औसतन वोटिंग हुई है। बाकी सबसे कम वोटिंग रिविलगंज में 94.52 प्रतिशत तो परसा में भी 94.93 प्रतिशत वोट डालें गये है।
कास्ट फैक्टर या कॉस्ट फैक्टर हावी होगा?
जिन प्रखंडों में सबसे अधिक वोट डालें गये है वहां गौर फरमाने की जरूरत है। कास्ट फैक्टर मायने रखता है। बाकी कुछ जगहों पर कम वोटिंग प्रतिशत हुआ है। लिहाजा देखना तो यह है कि इस चुनाव में कास्ट फैक्टर हावी हो रहा है।
लाइव रिपोर्ट: जैसे-जैसे धूप चढ़ता गया वोटिंग स्लो हाेती गई, सुबह में केंद्रों पर लगी थी लंबी कतार
जिले में 20 प्रखंडों में 20 बूथ बने थे। आठ बजे से ही बूथों पर जनप्रतिनिधि वोटरों की कतार लगने लगी। सबसे अधिक महिला वोटर की। धूप चढ़ने के साथ वोटिंग का प्रतिशत धीरे-धीरे चढ़ रहा था। दोपहर होते-होते थम सा गया। फिर से तीन बजे से चार बजे के बीच काफी वोट पड़े। कुछ बूथों कतार में लगे लोगों ने पांच बजे के बाद तक वोट डालें। अल सुबह से ही बूथों पर देखा गया कि मतदान कर्मी तैनात है। महिला जनप्रतिनिधि जुट रही है। कई मुस्लीम वर्ग की महिला व पुरुष जो रोजा रखें थे।
महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। परसा प्रखंड मुख्यालय में 115 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 91 रही।
मढौरा | प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी उम्मीदवार के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान में पंचायत प्रतिनिधियों का उत्साह चरम पर रहा। परिणाम हुआ कि प्रखंड में शत प्रतिशत मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। प्रखंड क्षेत्र के 370 मतदाताओं में 369 ने मताधिकार का प्रयोग किया। एक मतदाता की मृत्यु हो जाने के कारण कुल मतदाताओं में एक वोट नहीं पड़ सका। मतदान में मढ़ौरा विधायक, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मीना अरुण सहित प्रखंड के तीन जिला परिषद सदस्यों, प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी, सभी मुखिया, सभी समिति सदस्य, सभी वार्ड सदस्य ने मतदान किया।
94.93 प्रतिशत हुआ मतदान
परसा | प्रखंड मुख्यालय परसा में आयोजित सारण विधान परिषद का चुनाव सम्पन्न हो गया है।निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड के तेरह पंचायतों के 217 वोटरों में कुल 206 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 123 महिला तथा 94 पुरुष मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया।
सुबह से ही लगी रही लंबी कतारें
मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। दोपहर होते-होते केंद्र परसा पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। 11.50 बजे परसा प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी। यहां 30 मतदाता कतार में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे।
प्रखंडवार व बूथवार हुए मतदान
बूथ- प्रतिशत
लहलादपुर-100%
बनियापुर-99.76
एकमा-97.34
मांझी-96.68
रिविलगंज-94.52
जलालपुर-99.59
नगरा-99.43
सदर प्रखंड-95.78
पानापुर-97.24
मशरक-98.83
इसुआपुर-98.17
तरैया-99.07
अमनौर-99.03
मढ़ौरा-99.73
गड़खा-98.29
मकेर-98.54
परसा-94.93
दरियापुर-98.46
दिघवारा-98.90
सोनपुर-97.35