
गोपालगंज : कठिन परिस्थितियों को मात देकर अपने बुलंद हौसलों से सफलता की नई मिसाल कायम करने वाले मिथिलेश कुमार शर्मा ने यह साबित कर दिया कि सपने पूरे करने के लिए सिर्फ जज़्बे और मेहनत की ज़रूरत होती है, संसाधन नहीं।
बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत फैजुल्लाहपुर पंचायत निवासी मिथिलेश कुमार शर्मा ने MDRT 2024 (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) क्वालीफाई कर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
26 जुलाई 2025 को पटना के चाणक्य होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के RM श्री मनोज कुमार पांडा, SDM श्री मुकेश, SM श्री सुशील, और MM सर की उपस्थिति में मिथिलेश को MDRT मोमेंटो से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि उन्हें बैकुंठपुर का एकमात्र MDRT क्वालीफायर बनाती है, जो क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
31 दिसंबर 1993 को एक गरीब विश्वकर्मा परिवार में जन्मे मिथिलेश के पिता श्री सकलदेव शर्मा एक मजदूर हैं, जबकि माता श्रीमती बच्ची देवी गृहिणी हैं। बचपन आर्थिक अभावों में बीता, लेकिन शिक्षा के प्रति समर्पण और परिवार की मदद ने उन्हें मजबूत बनाया।
गांव के सरकारी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बी.एससी. और डी.एल.एड. की पढ़ाई अपने प्रयासों से पूरी की। ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च उठाया और परिवार का सहारा बने।
समाज सेवा की भावना
मिथिलेश केवल शिक्षा और करियर तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने समाज सेवा को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लिया।
2017 और 2020 की बाढ़ में राहत कार्य में आगे रहे। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने के.एन. शर्मा विद्यालय में प्रवासी मजदूरों को खाना, नाश्ता और पानी उपलब्ध कराया, उनके साथ बैठकर संवाद किया।12 जीविका दीदियों को सरकार से ₹1 लाख तक की सहायता दिलवाई। 36 दीदियों को मनरेगा में वन पोषक का रोजगार और 250 दीदियों को CCL लोन दिलवाकर स्वरोजगार से जोड़ा। 5 गरीब श्रमिक परिवारों को बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 की मदद दिलाई। दो जरूरतमंद परिवारों को बीमा क्लेम दिलाने में मदद की।
कई वृद्धजनों को पेंशन योजना से जोड़कर राहत दी।
युवाओं के लिए प्रेरणा
मिथिलेश की कहानी यह संदेश देती है कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो कोई भी परिस्थिति इंसान को रोक नहीं सकती। एक साधारण मजदूर के बेटे ने मेहनत, शिक्षा, और समाज सेवा के बल पर LIC जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में जगह बनाई और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर MDRT जैसे मंच पर बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।