न्यूज डेक्स :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर रामनगर गांव में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के दौरान बदमाश 13 हजार रुपए पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गए। लेकिन बदमाशों में से एक बदमाश भागने के दौरान पकड़ा गया। बुजुर्ग ग्रमीण ने साहस का परिचय देकर हथियार से लैस बदमाश को पकड़ लिया।
इस दौरान बदमाश को वहां मौजूद लोगों ने जमकर पीटा।
बुजुर्ग ग्रामीण पवन पासवान नें बताया की लोगों को चिल्लाते हुए मैंने सुना। इसी दौरान बाइक से बदमाश भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बदमाश की बाइक असंतुलित हो गई। जिसके कारण एक बदमाश नीचे गिर गया, लेकिन अन्य बदमाश भागने में सफल हुए। नीचे गिरें हुए बदमाश ने ऑटो छीनने की कोशिश की। इसी दौरान उसे पकड़ा गया और स्थानीय लोगों द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई। लोगों ने बदमाश को उजियारपुर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि दो बदमाश बाइक से फरार होने में कामयाब रहे।
सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मामले पर उजियारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा की तीन बदमाश सीएसपी पर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। इसी दौरान एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।