सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी के सभागार में होम डिलीवरी मुक्त पंचायत बनाने को लेकल मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वयक समिति की बैठक का आयोजन की गई।
बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति की निर्देशानुसार संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए होम डिलीवरी मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया। इस अभियान के तहत बसहिया और कोंध पंचायत को होम डिलीवरी मुक्त पंचायत बनाने निर्णय लिया गया।
प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि संस्थागत प्रसव से माता व नवजात शिशु की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है बल्कि प्रसव के दौरान आने वाली जटिलताओं को भी समय रहते नियंत्रित किया जा सकता है। ग्रामीण एवं सुदूर इलाकों में अभी भी कई महिलाएं घर पर ही प्रसव करने के लिए मजबूर होती है, इससे उनको और बच्चे को खतरा हो सकता है। इसलिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और इसके बारे में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इलाकों में संस्थागत प्रसव को बढ़ाकर मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर की संख्या को कम करना है।
इस मौके पर मुखिया डा. वकील राय प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक परवेज राजा महिला पर्यवेक्षिका रीमा कुमारी, प्रीती कुमारी पीरामल फाउंडेशन से अरबिंद कुमार पाठक, अभिमन्यु कुमार, नदीम साह, घनश्याम मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।