सारण :- जिले के तरैया प्रखण्ड के भगवतपुर पंचायत में राजद सदस्यता अभियान को ले तरैया राजद कमिटी के सदस्यों एवम पंचायत अध्यक्ष के साथ जिला महासचिव सह प्रभारी अजय राय ने बैठक किया।
बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया बैठक में शामिल पंचायत अध्यक्षगण को पंचायत के प्रत्येक वार्ड में कमिटी बना कर सदस्यता अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया वही प्रभारी द्वारा कल तक पंचायत सदस्यता अभियान प्रभारी की सूची जारी करने की बात कही गई वही बैठक के दौरान युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष शशि रंजन यादव उपस्थित रहे और इस अभियान को और मजबूत करने के लिए युवा राजद की भी भूमिका तय की गई ऐसे में तरैया में लगातार राजद सदस्यता अभियान से लोग बड़ी संख्या में जुड़ते नजर आ रहे है।
श्री राय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मवारी दिया है वो उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और राजद से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएं इसके लिए अलग अलग नीतिओ के साथ कार्य करने की कोशिश में लगे हुए है और दावा है कि तरैया में अधिकतम सदस्य बनाएं जाएँगे।मौके पर ओमप्रकाश यादव,अजय राम,लालबहादुर राय, शरफुद्दीन अंसारी,दिलीप महतो,जयनाथ राम,विनय रंजन,सशि रंजन,मुन्ना साह,मुना यादव,अखिलेश राय, वकील राय सहित सैकडी कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए ।