लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर हुई राख
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ अवस्थित सोनू टेलकम एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकान में गुरुवार की मध्य रात्रि में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से दुकान में रखें सारा सामान जलकर राख हो गई।
दुकानदार की पहचान चरिहारा गांव निवासी भोजपुरी गायक मनीष मसरखिया पिता अखिलेश सिंह बताया जाता हैं।
घटना के संबंध में रात्रि गश्ती चौकीदार ने बताया कि वह बाजार क्षेत्र में गश्त लगा रहा था कि स्टेशन रोड मोबाईल दुकान में धुआ उठता देख आस पास के लोगों को जगाया पर किसी ने भी ज़बाब नहीं दिया मौके पर थाना पुलिस को फोन कर सुचना दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ पहुंच मशरक और पानापुर की फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया तब तक आग ने दुकान के अंदर रखे सारा समान जलाकर राख कर दिया।
बिजली के शार्ट सर्किट से लगी थी।
घटना के संबंध में दुकानदार मनीष मसरखिया ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर चला गया था वही रात्रि में थानाध्यक्ष मशरक के द्वारा फोन कर बताया कि दुकान में आग लगा हैं मौके पर पहुंच दुकान का शटर खोल देखा गया तो आग से सारा समान जलकर राख हो गया है। दुकान के रेक काउंटर, बैट्री इनवंटर,नया और पुराना सैकड़ों मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए हैं। जो लगभग दस लाख रुपए तक के थें।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रात्री गश्ती चौकीदार के माध्यम से सुचना मिली की दुकान में आग लगीं हैं तों मौके पर पहुंच देखा और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला कर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।