सारण :- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सानी खराटी गांव में मकान निर्माण के लिए सेंटरिंग का कार्य कर रहे हैं एक राजमिस्त्री हाई टेंशन तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया।
गंभीर रूप से झुलसे राज मिस्त्री को ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन मे इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झूलसे हुए व्यक्ति की पहचान छपिया गांव निवासी सुदर्शन साह का पुत्र 48 वर्षीय चंद्रदीप साह बताया जाता है।
घटना के संबंध मे बताया जाता है की चंद्रदीप साह सानी खराटी गांव में मकान निर्माण के छत ढलाई के लिए सेंटरिंग का कार्य कर रहा था। मकान के ऊपर से ही हाई टेंशन तार गुजरा हुआ था और उसमें धारा भी प्रवाहित हो रही थी। लेकिन इस बात की जानकारी राजमिस्त्री को नहीं हुई और वह सेंटरिंग का कार्य करने के दौरान जैसे ही खड़ा हुआ तब तक धारा प्रवाहित हाई टेंशन तार उसे अपनी तरफ खींच लिया। जिसे वह गंभीर रूप से झुलस गया।