
सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर थाना परिसर के सामने सड़क पर और अन्य जगहों पर पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
वाहन चेकिंग अभियान में दुपहिया एवं चार पहिया वाहन के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सारण एसपी के निर्देश पर दुर्गा पूजा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। लोग वाहन का कागजात साथ लेकर चलें।
वाहन चेकिंग अभियान में जमादार सुमन कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।