हाजीपुर (वैशाली)।रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र स्थित रुस्तमपुर हाई स्कूल गार्ड की हत्या पत्नी की अवैध संबंध में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पत्नी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।
हत्या का मुख्य आरोपित और आरोपित पत्नी का प्रेमी नेपाल का रहने वाला है। इस मामले के संंबंध में एसपी रविरंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध के कारण चांदपुरा हाई स्कूल के गार्ड की हत्या की गई थी।
07 दिसंबर की रात्रि में रुस्तमपुर ओपी अन्तर्गत हाई स्कूल के गार्ड जितेन्द्र कुमार की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में 09 दिसंबर को राघोपुर (रुस्तमपुर ओपी) कांड सं.- 299/23 दर्ज किया गया था।
स्कूल गार्ड की हत्या के आरोपितों के पास से बरामद हथियार और मोबाइल
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें रुस्तमपुर ओपी पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के तहत घटना में शामिल मृतक की पत्नी एवं 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं आरोपितों से पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि मृतक की पत्नी रेखा देवी का घटना में शामिल आरोपित पांडव साफी के साथ प्रेम-प्रसंग था, जिस कारण पांडव साफी व अन्य दो आरोपितों के द्वारा उसके पति की हत्या कर दी गई।
इस घटना की साजिश में उसकी पत्नी भी शामिल थी। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस, 1 बाइक एवं 5 मोबाइल बरामद किया गया है। इस संबंध में राघोपुर (रुस्तमपुर ओपी) कांड सं0-12/24 दर्ज किया गया है। इस मामले के संबंध में दैनिक जागरण ने 25 दिसंबर को खबर प्रकाशित की थी।
मुख्य आरोपित सिक्स लेन पुल निर्माण में मजदूर का करता है काम
बताया जाता है कि मृतक जितेंद्र की पत्नी का हत्या के मुख्य आरोपित पांडव साफी के साथ था, वो नेपाल का रहने वाला है।
ये गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल में मजदूर का काम करता है। पुल में काम करने के दौरान ही उसकी पहचान मृतक की पत्नी के साथ हुई थी, जिसके बाद पहचान प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि पुल निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में नेपाल के मजदूर काम कर रहे हैं, जिसमें पांडव साफी भी शामिल है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपित :- राहुल कुमार, हिम्मतपुर, थाना- रुस्तमपुर ओपी- कवि कुमार, हिम्मतपुर, थाना- रुस्तमपुर ओपी- पांडव साफी, टोपाचकला, थाना- हनुमाननगर, जिला- सबतरी (नेपाल)- रेखा देवी, थाना-रूस्तमपुर ओपी
गिरफ्तार आरोपितों के पास से ये हुआ बरामद :- देशी कट्टा – 01- जिंदा कारतूस – 01- मोबाइल – 05- घटना में प्रयुक्त बाइक- 01