मढ़ौरा पुलिस ने शानदार सफलता प्राप्त किया तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
सारण :- जिले के मढ़ौरा पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर तेजपुरवा गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा एवं चोरी की एक बाइक के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा और थाना अध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में मढ़ौरा के तेजपुरवा निवासी शातिर बाइक चोर अनुपम शुक्ला के अलावा तेजपुरवा टोले चैनपुर निवासी राहुल कुमार जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा निवासी सूरज कुमार का नाम शामिल है।
तलाशी के दौरान इन चोरों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान इन गिरफ्तार चोरों ने मढ़ौरा, तरैया, इसुआपुर, खैरा, अमनौर ,छपरा सहित करीब एक दर्जन थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
मढ़ौरा पुलिस ने उक्त तीनो गिरफ्तार बाइक चोरों को छपरा जेल भेज दिया है। इससे पहले भी मढ़ौरा पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गैंग का खुलासा किया था और उस वक्त करीब 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 7 मोटरसाइकिले बरामद की थी। इस दौरान ये तीनों चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हो गए थे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और मढ़ौरा पुलिस को शानदार सफलता मिल गई।