
तर काट कर ले भागे चोर खेतों की शोभा बढ़ा रही हैं खेतों में लगे ट्रांसफार्मर और पोल!
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ बसहिया सहित अन्य गावों के चंवर से तार काट कर ले गए चोर खेतों की शोभा बढ़ा रही है खेतों में लगे ट्रांसफार्मर और पोल।

बताया जाता है कि करीब तीन माह पहले चोरो ने चंवर से गुजर रहे कृषि फीडर के कई पोल की तार काट कर चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है जिस कारण किसानो को सिंचाई सुविधा उपलब्ध नही हो पा रही है कुछ किसानों का कहना हैं कि सिंचाई के अभाव में धान की फसलों पर तो बुरा असर पड़ा है लेकिन अब रबी की बुआई पर भी असर पड़ेगा।
मामले में विभाग के द्वारा कृषि फीडर की अबतक कोई सुधि नही लिए जाने से किसानों में मायूसी है।

मामले में जेइ भोला ठाकुर ने बताया कि तारों के चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी
बतादे की कारण चाहे जो हो लेकिन प्रखंड के किसान बिजली विभाग के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से किसान अपनी खेती भगवान भरोसे करने को मजबूर हैं।
आपको बतादे की सरकार द्वारा किसानों के हर खेत में सिंचाई के लिए सर्व सुलभ तरीके से पानी उपलब्ध कराने का दावा पानापुर में नाकाम साबित हो रहा है। चोरो ने कृषि फीटर के तारो की चोरी कर विभाग के इस दावे को नकाम साबित कर दी है।