तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के भागवतपुर ग्राम कचहरी में सरपंच संघ की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह ने किया। बैठक के माध्यम से जनप्रतिनिधियों हो रही समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा की गई तथा बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमें नवनिर्वाचित पंच व सरपंचों को ग्राम कचहरी संचालन का कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं होने एवं प्रभार का आदान-प्रदान करने संबंधित पत्र प्राप्त नहीं होने, पूर्व के ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों का बकाया मानदेय का भुगतान पर चर्चा की गई। इस दौरान जिले व प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों के साथ हो रही घटनाओं पर सरपंच संघ में गहरी दुःख प्रकट किया तथा बिहार सरकार से मांग किया कि जनप्रतिनिधियों की घटनाओं में शामिल दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए तथा उन्हें कठोर से कठोर सजा देने का प्रावधान किया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के विषय में भी सोचा जाए। वही ग्राम कचहरी के सचिव के कार्यों के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों ने असंतुष्ट होने के कारण प्रखंड के सभी सरपंचों ने मांग किया कि ग्राम कचहरी के सचिवों को एक-दूसरे पंचायत में प्रतिनियोजित किया जाए तथा एमएलसी चुनाव में सरपंच व पंचों को भी मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो। बैठक में सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सह तरैया सरपंच संघ के संरक्षक सुनील कुमार तिवारी, सरपंच बिगन राय, ललिता देवी, किरण देवी, उमेश सिंह, राधिका देवी, शत्रुघ्न सिंह, उमर अली, भागवत सहनी, शत्रुघ्न महतो, सुधीश कुमार समेत अन्य पंच व सरपंच उपस्थित थे।