सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट मे नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वाधान में भगवानपुर हाट के स्वयंसेवक सेवक विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में विमल चौक के कोचिंग संस्थान में पराक्रम दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर सामूहिक दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर चर्चा की गई। वहीं विनय शंकर सिन्हा नें कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी 1897 में हुई यह उनकी 126 वीं जयंती मनाई जा रही है। देशभक्ति की ललक उनमें युवा काल से ही थी वे सिविल सेवा का नौकरी छोड़ स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े थे आजादी के लिए युवाओं में जोश भरने के लिए उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा एवं जय हिंद का नारा दिया जय हिंद के नारों से पूरे युवाओं में जोश भर जाती है। 23 जनवरी 2021 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में नेता जी की जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया।
प्रिंस कुमार ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमारी यात्रा चाहे कितने भी कष्टदायक हो हमारी राह कितनी भयानक और पथरीली क्यों ना हो फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है सफलता का दिन दूर हो सकता है पर उसका आना अनिवार्य है। संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ जो पहले मुझमें नहीं था।
इस मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार प्रसाद , प्रिंस कुमार , कमलेश कुमार , मुकेश कुमार , विवेक कुमार , मधु कुमारी, शुभम कुमार , अमीषा कुमारी , चांदनी कुमारी , नेहा कुमारी , प्रिया कुमारी , काजल कुमारी , अंजली कुमारी , अनिल यादव , साकिब आलम , पप्पू कुमार , अनीश कुमार , आशुतोष कुशवाहा अन्य सैकड़ों युवा मौजूद थे।