
सीवान जिले के मैरवा अस्पताल में लापरवाही की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खांसी और बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे एक मरीज को डॉक्टरों ने गलती से कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगा दिया। इस गंभीर लापरवाही से स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मैरवा प्रखंड के कबीरपुर गांव के दिनानाथ ठाकुर को तेज बुखार और लगातार खांसी की शिकायत थी। वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मैरवा में इलाज के लिए पहुंचा। वहां मौजूद स्टाफ ने बिना सही जांच के उसे रेबीज का टीका लगा दिया। बाद में जब परिजनों ने डॉक्टर से सवाल किया तो पूरी लापरवाही का खुलासा हुआ।
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में न तो मरीजों की सही जांच की जा रही है और न ही उचित इलाज मिल रहा है। इलाज के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और स्टाफ की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन घटना के बाद इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नाराज़गी और आक्रोश व्याप्त है।