आरा में एक पागल कुत्ते ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और जमकर आतंक मचा हुआ है। अभी तक जिला अस्पताल आरा में कुत्ते के काटने के करीब 80 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं। इनमें युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं।
वहीं, पागल कुत्ते द्वारा लोगों को काटने की सूचना मिलते ही आरा नगर निगम हरकत में आ गया और कुत्ते की तलाश में सर्च अभियान चलाया। लेकिन, अभी तक कुत्ता पकड़ में नहीं आ सका है।
भोजपुर जिले के आरा इलाके में पागल कुत्ते ने किसी के चेहरे पर काट तो किसी के हाथ और टांग पर। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुत्ते का शिकार बने लोग रात 9 बजे तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गए। एक साथ इतने लोगों की भीड़ देखकर अस्पताल में भी अफरातफरी मच गई। इमरजेंसी वार्ड में फर्स्ट एड देने के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को घेर भेज दिया। बताया जा रहा है कि शिवगंज, शीतल टोला, मोती टोला, सदर अस्पताल रोड एवं बस स्टैंड रोड से गुजरने वाले सर्वाधिक लोगों को अपना निशाना बनाया है।
तो वहीं, केजी रोड, जवाहर टोला, बाबू बाजार, शीतल टोला, धरहरा, महादेवा, मोती टोला, अस्पताल रोड के रहने वालों की निशाना बनाया। जिसके बाद सभी लोग रात 9 बजे के आसपास अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। जिला अस्पताल आरा के डॉक्टर नवनीत कुमार चौधरी ने बताया कि कुत्ते के काटने के मामले में करीब 80 लोग आ चुके हैं। मरीजों में 10-12 बच्चे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को घर भेज दिया गया है।
वहीं, भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया, ‘शिवगंज, शीतल टोला, महादेव रोड और सदर अस्पताल क्षेत्र में बुधवार को कुत्ते ने 70 से ज्यादा लोगों पर हमला कर दिया था। जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बताया कि पुलिस और स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने कुत्ते की तलाश तेज कर दी है। तो वहीं, कुछ इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। अभी तक पागल कुत्ते की मिलने की कोई सूचना नहीं है।