तरैया, सारण
प्रखंड के भलुआ बाजार पर गुफा आकृति के पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां नवरात्रि में प्रतिदिन भक्तों की अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालु दूर-दराज से गुफा आकृति पंडाल में स्थित मां शारदे के नौ रूपों की प्रतिमा को देखने और पूजा अर्चना करने के लिए आ रहे हैं।
वहीं श्रद्धालुओं के लिए मीना बाजार, मेला व अन्य दुकानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। रविवार की रात्रि अष्टमी के दिन सांस्कृतिक मंच से स्थानीय कलाकारों के द्वारा भाई के बलिदान नाटक का मंचन किया गया। इसके पूर्व सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, एसआई श्वेता गुप्ता ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विधिवत रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान मेला समिति के व्यवस्थापक पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार गुप्ता ने डीएसपी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, एसआई श्वेता गुप्ता समेत अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक मंच से प्रस्तुत नाटक में कृष्णा यादव, मिथिलेश प्रसाद गुप्ता, शहजाद अली, प्रियांशु कुमार सिंह समेत अन्य कलाकारों ने भाई के बलिदान नाटक में अपना अभिनय दिखाया। मंच का संचालन प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह व अंकित पाठक ने किया। मौके पर पूजा समिति के सदस्य सोनू कुमार सिंह, शैलेश कुमार यादव, मनोज गुप्ता, सुभान आलम, पंडाल निर्माता विक्की सिंह उर्फ बजरंगी कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।