तरैया, सारण।
प्रखंड के चंचलिया व सरेया रत्नाकर पंचायत में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके तहत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया गया। चंचलिया पंचायत भवन परिसर में इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह व मुखिया नंदकिशोर साह ने संयुक्त रूप से किया।
बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि पंचायत के प्रत्येक घरों में दो डब्बा वितरित किया गया। इस डब्बे में घर से निकलने वाले ठोस व तरल अपशिष्ट कचरे रखा जाएगा। इस डब्बे में एकत्रित कचरे को ले जाने के लिए प्रत्येक वार्ड में एक महिला व एक पुरुष कर्मी तैनात रहेंगे और ठेला लेकर एकत्रित करेंगे। इस एकत्रित कचरे को पंचायत स्तर पर एक ई-रिक्सा के माध्यम से प्रखंड स्तर पर डैम्प किया जायेगा।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट को घर – घर से उठाव किया जायेगा। मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, चंचलिया पंचायत के मुखिया नंदकिशोर साह, सरेया रत्नाकर पंचायत के मुखिया तारकेश्वर सिंह, पोखरेड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बीर बहादुर राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थे।